कोरिया: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है, सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना में कई जगहों पर परिणाम आ चुके है। इसी कड़ी में कोरिया जिले के शिवपुर-चरचा और बैकुंठपुर नगरपालिका में परिणाम सामने आये है। जिनमें से कांग्रेस को ज्यादातर वार्डों में जीत मिली है।

वहीं बैकुंठपुर नगर पालिका में कांग्रेस 11 वार्डों में और बीजेपी 6 वार्डों में और एक में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। वार्ड नम्बर 4 में बराबर मत मिले हैं, एक में गिनती जारी है। बैकुण्ठपुर में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे को भी हार का सामना करना पड़ा है। इनके साथ ही कांग्रेस नेता आशीष डबरे की पत्नी सोनू डबरे भी हार गईं हैं।

बैकुंठपुर —
वार्ड क्रमांक 1 भाजपा के भानुपाल जीता,वार्ड क्रमांक 2 सुनील गुप्ता कांग्रेस से जीता,वार्ड क्रमांक 3 कांग्रेस के मनीष कुमार सिंह,वार्ड क्रमांक 4 भाजपा के अनिल खटिक जीते
वार्ड क्रमांक 5 धीरज शिवहरे कांग्रेस से जीता,वार्ड क्रमांक 6 आशीष यादव कांग्रेस से जीता,वार्ड क्रमांक 7 निर्दलीय अभिनेन्द्र सिंह चंदेल,वार्ड क्रमांक 8 कांग्रेस के बॉबी सिंह
वार्ड क्रमांक 9 बीजेपी की ममता गोयन,वार्ड क्रमांक 10 अमदुल्ला फिरोज कांग्रेस से जीते,वार्ड क्रमांक 11 कांग्रेस मसरत जहा,वार्ड क्रमांक 12 नविता शिवहरे भाजपा से जीती
वार्ड क्रमांक 13 अंकित गुप्ता कांग्रेस से जीता,वार्ड क्रमांक 14 साधना जायसवाल कांग्रेस से जीती,वार्ड क्रमांक 15 से अवधेश नारायण भाजपा से जीता,वार्ड क्रमांक 16 अनपुर्णा सिंह कांग्रेस से जीती,वार्ड क्रमांक 17 साधना गुप्ता भाजपा से जीती,वार्ड क्रमांक 18 ललिता सिंह कांग्रेस से जीता,वार्ड क्रमांक 19 रीमा जायसवाल भाजपा से जीता,वार्ड क्रमांक 20 से निर्दलीय संजय जायसवाल जीता।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस शिवपुर-चरचा शहर के 6, 2, 4, 3, 11, 10, 9, 15 नंबर वार्ड में जीत हासिल की है। वहीं भाजपा 1, 7,8,12,13 में जीती है। इनके अलावा दो वार्डों 5 और 14 नंबर में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!