रायपुर: मौसम विभाग ने रविवार के लिए पांच जिलों के लिए रेड और 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भारी और अति भारी वर्षा को देखते हुए सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और नगरीय निकायों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने नदी-नालों पर लगातार नजर रखने को कहा है।

बीजापुर में लगातार बारिश से जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है। संभाग की नदियां उफान पर होने के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं। जशपुर में बारिश के चलते कच्चा मकान गिर जाने के कारण मलबे में दबने से वृद्धा की मौत हो गई, वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। कवर्धा में खेती का काम करने के बाद हाथ धोने के लिए नाले में गई एक वृद्धा सहित चार वर्ष की उनकी पोती बह गए। बाद में पोती का शव पानी में बहते पाया गया। हालांकि वृद्धा के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

इधर, मौसम विभाग ने राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, नारायणपुर व बीजापुर जिले के लिए रेड अलर्ट व कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा व सुकमा के लिए यलो अलर्ट जारी किया।

छत्तीसगढ़ में अब तक 486.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 486.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 23 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1247.3 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 169.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 175.1 मिमी, सूरजपुर में 251.6 मिमी, जशपुर में 216.5 मिमी, कोरिया में 280.2 मिमी, रायपुर में 322.9 मिमी, बलौदाबाजार में 453.4 मिमी, गरियाबंद में 560.1 मिमी, महासमुंद में 501.4 मिमी, धमतरी में 605.9 मिमी, बिलासपुर में 513.5 मिमी, मुंगेली में 535.1 मिमी, रायगढ़ में 409.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 575.4 मिमी, कोरबा में 357.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 500.5 मिमी, दुर्ग में 459.2 मिमी, कबीरधाम में 457.5 मिमी, राजनांदगांव में 540.2 मिमी, बालोद में 621.8 मिमी, बेमेतरा में 350.4 मिमी, बस्तर में 636.1 मिमी, कोण्डागांव में 585.7 मिमी, कांकेर में 674.1 मिमी, नारायणपुर में 496.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 643.9 मिमी और सुकमा में 472.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!