रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं लेरही हैं इसी कड़ी में आज घरघोडा वन परिक्षेत्र में मादा हांथी है कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए कुछ लोगों के द्वारा तार बिछाया गया था जिसमें करंट प्रवाहित थी जिसकी चपेट में आने से मादा हाथी की मौत हो गई.

हाथी की मौत कुछ दिन पूर्व हुई है, मादा हाथी की मौत की छानबीन के लिए बिलासपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई जा रही, साथ ही कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का नाम सामने आया है जिनसे पूछताछ की जा रही है, डीएफओ धरमजयगढ़, एसडीओ घरघोड़ा रेंजर तमनार, पशु चिकित्सक की टीम जनपद उपाध्यक्ष, उपसरपंच एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्य मौके पर मौजूत है। फिलहाल अभी तक मादा हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!