बलरामपुर।बलरामपुर जिले के छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के साहसी पत्रकार मुकेश चंद्रकरब एक जनवरी से लापता थे। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुकेश चंद्राकर एक निडर, सत्य एवं न्याय के लिए प्रतिबद्ध पत्रकार थे। उनके असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। पत्रकार की हत्या यह घटना केवल पत्रकारिता जगत के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। इस मामले की गहराई से जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। यह भी कहा छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षित नहीं है। सरकार को छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!