सूरजपुर: छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला सूरजपुर का जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारि का महत्वपूर्ण बैठक प्रेमनगर व रामानुजनगर में हुआ संपन्न।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ का बैठक रामानुजनगर के रेस्ट हाउस में रखा गया जहां संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे इसके अलावा संगठन का महत्वपूर्ण बैठक प्रेमनगर रेस्ट हाउस में भी रखा गया जहां जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया जहां पर पत्रकारों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें संगठन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी प्रत्येक महीना सौ रुपए संगठन के कोष में जमा करेंगे ताकि आने वाले समय में संगठन के किसी भी साथी के ऊपर कोई समस्या हो या उसके घर में कोई कार्यक्रम हो तो उसे आर्थिक सहयोग किया जा सके।

इस बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा अपनी अपनी बात रखा गया जहा पत्रकारों के ऊपर आए दिन झूठे आरोप लगाते रहते हैं और बेवजह फसाया जाता है जिसके लिए सूरजपुर जिला संगठन के तरफ से एक अधिवक्ता नियुक्त किया गया है संगठन के किसी भी साथी के ऊपर कोई भी झूठे आरोप लगता है या झूठे मामले में फसता है उसका केस संगठन के अधिवक्ता द्वारा लड़ा जाएगा और अधिवक्ता का जो भी शुल्क होता है उसे सूरजपुर जिला संगठन वहन करेगा इसके अलावा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के बैनर तले और भी कई सामाजिक कार्य करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए संगठन के सभी लोग प्रत्येक महीना सौ रुपए फंड इकट्ठा करेंगे उक्त सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार कल्याण संघ जिला सूरजपुर के जिला संयोजक एवं कानूनी सलाहकार लक्ष्मी साहू जिला अध्यक्ष डॉ अजय चक्रधारी जिला प्रवक्ता मोहन प्रताप सिंह जिला सचिव पुनेश्वर सिंह जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद सुल्तान जिला उपाध्यक्ष नंदलाल यादव रामानुज नगर ब्लॉक अध्यक्ष धर्म चंद सिंह मरावी ब्लॉक सचिव महेंद्र सिंह प्रेम नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष हजारीलाल साहू ब्लॉक सचिव प्रदीप साहू राम बहादुर साहू महेंद्र यादव रामचंद्र सिंह कृष्ण पैकरा आदि शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!