महासमुंद– उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में गांजे का खेप आने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। गांजा तस्कर हर रोज तस्करी का नायाब तरीका निकालकर पुलिस को चकमा देने का भरपूर प्रयास कर रहे है, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस इन तस्करों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। ताजा मामला महासमुंद जिले का है, यहां पुलिस टीम ने एक ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे गांजा छिपाकर तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रक से पुलिस ने 305 किलों गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 61 लाख रूपये बताई जा रही है। पूरा मामला बागबहरा पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को मुखबिर से गांजे की बड़ी खेप निकलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बागबहरा पुलिस टीम ने एनएच 353 में पिथौरा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस की जांच में ट्रक में लदे सीमेंट की बोरियों में को हटाकर देखा गया, तो नीचे गांजे की बड़ी खेप छुपाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की जांच में पकड़े गये 305 किलों गांजे की कीमत 60 लाख रूपये बताई जा रही है। वही पुलिस ने ट्रक के चालक और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जाने की बात बताई है। पुलिस दोनों आरोपियों से उड़ीसा और यूपी के गांजा सरगना के संबंध में जानकारी जुटा रही है। वही पुलिस पूछताछ पूरी करने के बाद जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है। गौरतलब है कि पिछले 2 महीनों में महासमुंद पुलिस ने करोड़ो रूपयें का गांजा पकड़कर आरोपियों को जेल दाखिल किया है। महासमुद पुलिस की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर गांजा तस्करों को बड़ा झटका लगा है।