अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा शनिवार को सरगुजा जिला प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय सरगुजा का निरीक्षण किया। न्यायालय परिसर व भवन का अवलोकन किया। उन्होंने न्यायालय में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों से न्यायालय के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। अधिवक्ताओं ने उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त कर उनसे मुलाकात की। मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने सभी को अपने कर्तव्यों को गम्भीरतापूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ निर्वहन करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस एम.वी.एल.एन सुब्रमण्यम तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर आर.एस. नेगी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम कुमार तिवारी, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी योगेश पटेल, अधिवक्तागण, एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।