सूरजपुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह ने आज राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम जिला सूरजपुर के अधिकारी, कर्मचारियो की बैठक ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत समस्त टीबी मरीजो को उपचार के साथ पोषण आहार की राशि शत प्रतिशत प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही टीबी नोटिफिकेशन बढाने के लिये कार्यक्रम में कार्यरत कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर से ओपीडी का 2-3 प्रतिशत टीबी के संभावित मरीजो की जांच नजदीकी डीएमसी में करायें इसके साथ मितानीन,बुहुददे्श्यी स्वास्थ्य कार्यकताओ के माघ्यम से मोहल्ला -पारा पर खोज दर बढाने हेतु मैदानी स्तर पर कार्य करना सूनिश्चित करे।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विकासखण्ड वार कार्यक्रम की समीक्षा की जिससे विकासखण्ड सूरजपुर,भैयाथान और प्रेमनगर मे टीबी नोटिफिकेशन बहुत ही कम है जबकि प्रतापपुर,ओडगी और रामानुजनगर में लक्ष्य अनुरूप टीबी नोटिफिकेशन संतोषजनक नहीं है। जिसे लेकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कर्मचारियों को फटकार लगायी। छ.ग. शासन द्वारा वर्ष 2023 तक छ.ग.को टीबी मुक्त किये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा संदेहास्पद मरीजो की जांच कर उनका उपचार तत्काल किया जाना आवश्यक है। अतः टीबी नोटिफिकेशन जिले में कम होना टीबी मुक्त जिला बनाने में बाधा उत्पन्न कर सकती है। इस कडी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा मरीजो की जांच करवाने एवं जिले में प्रायवेट क्लिीनिक से भी नोटिफिकेशन प्राप्त करने के निर्देश दिये इसके साथ ही जांच हेतु लैब सामग्री तथा दवाईओं की पर्याप्त उपलब्धता सूनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये ।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत जिले की स्थिति-

वर्तमान में जिले में वर्ष 2022 में टीबी के कुल 400 मरीज चिन्हांकित किये गये है जिनमें 295 मरीजो का उपचार चल रहा है जबकि 105 मरीज दवा खाकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चूके है। इनमें 158 मरीजो को पोषण आहार की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में पहुंचा दी गयी है। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. व्ही.बी. टोप्पो के निर्देशन में जिला समन्वयक संजीत सिंह, पी.एम.डी टी. जनेश्वर सिंह, लेखापाल उमेश गुप्ता, नितिश दुबे सहित समस्त विकासखण्ड के एसटीएस कविता गुप्ता, प्रभुनारायण साहु, रामविलास सिंह, मदन लाल, धन्नू लाल टोप्पो, एटीएलस सुभाष यादव और निरेश दुबे उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!