बलरामपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर योजना एवं गोधन न्याय योजनान्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के किसानों के खाते में ऑनलाइन राशि का अंतरण किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज के धान उत्पादक 42559 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 34 करोड़ 19 लाख 87 हजार रूपये, गोधन न्याय योजना अंतर्गत 01 मई से 15 मई तक क्रय किये गये गोबर की राशि का भुगतान 444 किसानों को 3 लाख 29 हजार 206 रूपये तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनान्तर्गत 3643 कृषि मजदूरों को प्रति कृषक 02 हजार रूपये की दर से प्रथम किश्त की राशि अंतरित की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना एक अनुठी योजना है, जिसके तहत् किसानों को खेती-किसानी से आय प्राप्त हो रहा है जिससे वे आर्थिक रूप से सक्षम होकर अपने जीवन-यापन का बेहतर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान न्याय योजना लागू कर मुख्यमंत्री ने किसानों सम्मान करते हुए उनके जीविकोपार्जन में वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्णयानुसार अब गंभीर बीमारी की इलाज के लिए 20 लाख रूपये तक का खर्च सरकार वहन करेगी।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि पर किसान न्याय योजना के तहत् किसानों को राशि का अंतरण होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों के हित के लिए सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए प्रति क्विंटल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति की काफी अच्छी है, आज ऑटो-रिक्शा चालक एवं मजदूर के बच्चे भी स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़कर अंग्रेजी में फर्राटेदार बात करते हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बलरामपुर में ब्लड बैंक, डायलिसिस यूनिट, सीटी स्केन एवं ऑक्सीजन प्लांट जैसी सभी सुविधायें मौजुद हैं, जिसके कारण मरीजों को किसी भी प्रकार से भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने किसान न्याय योजना के तहत् किसानों के खाते में सीधे ऑनलाईन राशि अंतरण होने पर किसानों एवं जिला प्रशासन को बधाई दी।
इस अवसर पर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राही नरेन्द्र देव, महेन्द्र कुमार, गोपाील प्रजापति, सोमारू राम यादव, सुनी यादव, लालो चेरवा, ब्रिहस्पति नायक, अमरदीप, गुणजय, जंगलु सोनवानी, मुरताजा एवं अंशु को रािश प्राप्त होने का पवती मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।