सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के अनुविभागीय राजस्व भैयाथान और बिहारपुर तहसील का वर्चुअल शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित अन्य मंत्रीगण मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 नवीन अनुविभाग एवं 23 नवीन तहसीलों का वर्चुअल उद्घाटन किया। जिसमें सूरजपुर से भैयाथान अनुविभाग राजस्व एवं बिहारपुर तहसील को वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन किया। सूरजपुर जिले में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान और तहसील कार्यालय बिहापुर शुरू होने से जनता और शासन प्रशासन के बीच की दूरी कम होगी और लोगों को राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण में लाभ मिलेगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, भगवती राजवाड़े जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, डीएफओ मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, विभाग के अधिकारीगण एवं दुर्गा सारथी, उषा सिंह, श्रीमती मंजू मिंज, रवेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, मोहम्मद नूर आलम, इस्माइल खान, संतोष सारथी, अजय सिंह, हीरा लाल राजवाड़े, राजू गुप्ता, अभय प्रताप सिंह, आशीष प्रताप सिंह, शांतनु प्रताप सिंह, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप राजवाड़े, सुनील साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!