अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर 2023 को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए सरगुजा को 53.75 करोड़ के लोकार्पण कार्यों एवं 149.69 करोड़ के शिलान्यास कार्यों की सौगात देंगे। जिले के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री श्री बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत होंगे।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण –
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर में 20 बिस्तरीय अतिरिक्त वार्ड, नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन का निर्माण कार्य एवं शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्य लागत 1.62 करोड़, दरिमा में तहसील कार्यालय भवन का निर्माण लागत 71 लाख, डीएमएफ अंतर्गत अलग अलग विकासखंडों में विभिन्न निर्माण कार्य लागत 1.91 करोड़, समग्र शिक्षा अंतर्गत 9 प्राथमिक शाला स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 50 लाख, राम वन गमन पर्यटन परिपथ कार्य रामगढ़, डब्ल्यूबीएम मार्ग निर्माण कार्य, अर्दन डेम निर्माण कार्य, नरवा विकास कार्य एवं निर्माण कार्य लागत 17.27 करोड़, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत तटबंध, पुलिया निर्माण एवं घाट कटिंग निर्माण, सीसी रोड निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्य लागत 5.45 करोड़ शामिल है। इसी तरह लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत आदिवासी बालक व कन्या छात्रावास भवन, मिनी स्टेडियम, कमिश्नर कार्यालय, सैनिक विश्राम गृह, सक्रिट हाउस में जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 17.16 करोड़, जल-जीवन मिशन के एकल ग्राम में नल जल प्रदाय 7 कार्य लागत 7.28 करोड़, अलग अलग विकासखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्यों लागत 1.82 करोड़ सहित कुल 53.75 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।
इन कार्यों का होगा शिलान्यास –
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राज्य मद अंतर्गत 25 सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास जिसकी कुल लागत 32.96 करोड़ होगी। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 21.91 करोड़, देवगढ़ व्यपवर्तन योजना लागत 49.30 करोड़, गंगोली उदवहन योजना अंतर्गत कार्य लागत 2.08 करोड़, समग्र शिक्षा के तहत सात स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 82 लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 43 कार्य लागत 3.50 करोड़, कैम्पा मद अंतर्गत 18 कार्य लागत 6.16 करोड़, नगर पालिक निगम अंतर्गत 6 कार्य लागत 8.96 करोड़, शासकीय महाविद्यालय धौरपुर का निर्माण कार्य लागत 4 करोड़, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना लागत 9.57 करोड़, क्रेडा द्वारा सोलर हाईमास्ट स्थापना कार्य लागत 7.43 सहित अन्य विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा।
कार्यक्रम में सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहदम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल, जिला पंचायत सभापति एवं सदस्य राकेश गुप्ता, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष रामदेव राम, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अमृत टोप्पो, राज्य महिला आयोग के सदस्य नीता विश्वकर्मा, राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव, छत्तीसगढ़ तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव, राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य संजय गुप्ता, राज्य बीज प्रमाणीकरण के सदस्य अरविंद गुप्ता, राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य बदरूदीन एराकी, राज्य कर्मकार मंडल के सदस्य अनिल सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य सुरेश अग्रवाल एवं अभिषेक सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि होंगे।