अंबिकापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 दिसम्बर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अम्बिकापुर के डाटा सेंटर स्थित संभागीय सी-मार्ट का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर से करेंगे। कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय सी-मार्ट के शुभारंभ की पूरी तैयारी कर ली गई है।

संभाग स्तरीय सी-मार्ट संचालन हेतु नगर निगम द्वारा डाटा सेंटर में करीब 38 लाख की लागत से सामग्रियों को रखने तथा बिलिंग काउन्टर सहित 16 ग 12 मीटर के हॉल को तैयार कर सुसज्जित किया गया है। ग्राहकों की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था है। इस सीमार्ट का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से अवनी आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाएगा। संभाग स्तरीय सी-मार्ट में छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर्बल उत्पाद जैसे- काजू, चाय पत्ती, शहद, महुआ कुकीज, मसाले, तेल तथा स्व सहायता समूहो द्वारा उत्पादित सामग्री कोसा साड़ी, राजकीय गमछे, आटा, नमकीन, अचार, पापड़, फिनायल आदि उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स आइटम में शैम्पू, हेयर आयल, कॉस्मेटिक्स, फ़ूड प्रोडक्ट सहित अन्य सामग्रिया भी उपलब्ध रहेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!