बलरामपुर: जिले की छात्रा कुमारी अंशिका गुप्ता को दसवीं कक्षा के प्रावीण्य सूची में आने पर राज्य के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय एवं श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर में नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत 02 लाख रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि कुमारी अंशिका गुप्ता ने कक्षा दसवी में 97.6 प्रतिशत् अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। अंशिका गुप्ता के पिता श्री सुजीत श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक हैं एवं श्रम विभाग द्वारा राज्य के मेधावी छात्रों के लिए चलाए जा रहे नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत उन्हें यह सम्मान राशि प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री ने सभी श्रमवीरों के मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विभागीय सचिव/सह श्रमायुक्त  अलरमेलमंगई डी, अपर श्रमायुक्त सविता मिश्रा, अपर श्रमायुक्त  एस.एल. जांगडे व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!