बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर राज्य के किसानों से धान खरीदी की जा रही है। शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता तथा किसान के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव सतत् कलेक्टरों से संपर्क कर धान खरीदी की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही कोविड के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत उन्होंने कलेक्टरों को जिला स्तर पर पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये ताकि जनहानि से बचा जा सके। लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने हेतु प्रेरित करें तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन आगामी दिनों में शत्-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये तथा द्वितीय डोज के लिए अवधि पूर्ण कर चुके लोगों का भी तेजी से टीकाकरण किया जाये।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिले के कलेक्टरों से खरीदे गये धान की मात्रा, एफसीआई व नान में जमा किये गये चावल की मात्रा, जारी डीओ, जारी डीओ के विरूद्ध उठाव, आगामी खरीदी हेतु बारदाने की उपलब्धता, संवेदनशील खरीदी केन्द्रों का चिन्हांकन तथा गत् वर्ष की तुलना में खरीदी का आंकलन करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि आगामी दिनों में धान खरीदने के लिए बारदानों की उपलब्धता की सूक्ष्म निगरानी की जाये। समितियों से धान का उठाव में तेजी लाने को कहा और आवश्यतानुसार टीओ जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही डीओ ओव्हर राईड को नियंत्रित करने को कहा। मुख्य सचिव श्री जैन ने रकबा समर्पण में बेहतर कार्य करने के लिए कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार की सराहना की। उन्होंने आगामी दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए धान की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने बिचौलियों, कोचियों की गतिविधियों को देखते हुए अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों में निगरानी बढ़ाने तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कोचियों पर कार्यवाही की जाये।