बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर राज्य के किसानों से धान खरीदी की जा रही है। शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता तथा किसान के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव सतत् कलेक्टरों से संपर्क कर धान खरीदी की समीक्षा कर रहे हैं।आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिले के कलेक्टरों से जिले में पंजीकृत मिलें, अनुबंध उठाव न करने वाली मिल, जारी डीओ, जारी डीओ के विरूद्ध उठाव, मिलिंग क्षमता के अनुसार मिलिंग लक्ष्य, एफसीआई तथा नान में जमा चावल, आगामी खरीदी हेतु बारदाने की उपलब्धता, संवेदनशील खरीदी केन्द्रों का चिन्हांकन तथा गत् वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत से अधिक खरीदी केन्द्रों का चिन्हांकन एवं निगरानी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए कहा कि जिले में किसानों से ही धान खरीदी की जा रही है तथा अवैध एवं बिचौलियों के धान पर कार्यवाही जारी है। अब तक 44 अवैध धान के प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है। जिसमें से 37 बिचौलियों तथा कोचियों व 07 अंतर्राज्यीय कार्यवाही शामिल है। उन्होंने मुख्य सचिव को बताया कि धान का उठाव, मिलिंग तथा चावल जमा करने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिले में बारदानें भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा बिना किसी गतिरोध के धान खरीदी पूरी होगी। साथ ही खरीदी उपरांत रकबा समर्पण का कार्य भी किया जा रहा है। तत्पश्चात कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए कहा कि जिले में चिटफंट के प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही की जा रही है तथा इस संबंध में समन्वय स्थापित कर प्रभावितों को राहत दिलाने की पहल की जा रही है।