अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा तेजी से फैल रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की जांच अनिवार्य तौर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष क्रमांक के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान की गई तैयारियों के अनुसार सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता बताई। इस दौरान उन्होंने 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण हेतु की गई तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि जिले में कोरोना जांच एवं टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना नियंत्रण कक्ष के लिए स्थापित दूरभाष 07774-222702, तथा 236028 और कलेक्टोरेट परिसर स्थित न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में स्थापित नियंत्रण कक्ष कमरा नंबर 6 से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!