बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंर्तगत मदनेश्वर पडनिया गांव में बिजली की चपेट में आने से एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे को प्राथमिक उपचार के स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

पुलिस ने बताया कि ग्राम मदनेश्वर पडनिया ढोढ़ीपारा निवासी 12 वर्षीय मोहन कुमार पिता सुनील कुमार डबरी में पानी लेने गया था। संतोष तिग्गा टुल्लू पंप चलाने के लिए बिजली जोड़ रखा था। बिजली की चपेट में आने से मोहन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। संतोष तिग्गा बिजली गुल होने के बाद बचा। संतोष तिग्गा को गांव के ग्रामीणों के द्वारा बरियों अस्पताल लाया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!