अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी: कुसमी नगर से लगे सामरी रोड़ पर वाशिंग सेंटर के संचालक प्रदीप यादव के सबसे छोटे पुत्र रुद्राश यादव उम्र करीब 3 वर्ष की मौत पड़ोस के अहाता का दीवार गिरने से चपेट में आकर हो गई. इस घटना के बाद मोहल्ले में मातम पसर गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। सुचना पर कुसमी पुलिस जाँच में जुट गई हैं।
बताया जा रहा हैं आज शनिवार की सुबह करीब 10 बजे रुद्रांश घर से लगे गली में अपनी ट्री – साईकल में बैठकर खेल रहा था. गली से सटकर पडोसी सज्जन गुप्ता का अहाता का दीवार हैं. इस अहाता के दीवार के सहारे करीब एक हजार सेफ्टी 20 एमएम गिट्टी का भंडारण किया गया था. जो आहात काफी पुराना और बिना कालम का था. बारिस में यह दीवार पूरी तरह कमजोर हो गया था. और आज सुबह यह दीवार अचानक गिर गया. जिस दीवार की चपेट में आकर रुद्रांश बुरी तरह अपनी ट्री – साईकल समेत दम गया. इस दौरान अहाता के एक बड़े हिस्से का टुकडा सर पर जा पड़ा. और वह लहूलुहान होकर बेहोश पड़ गया. इस घटना को देखते हीं परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में इलाज कराने पहुचे. जहाँ सर पर गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टर की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुसमी पुलिस मामलें की सुचना मिलते हीं जाँच में जुट गई हैं. इधर परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हैं. इस दुःख की घड़ी में सैकड़ो की संख्या में मोहल्ले वासी सहित कुसमी नगरवासी एकत्र होकर परिजनों के बिच उपस्थित हैं. सुचना मिलते हीं कुसमी एसडीएम करुण कुमार डहरिया ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया हैं।