अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बाल दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में 14 से 20 नवम्बर तक जिले में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह आयोजन के संबंध में बैठक लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। नेत्र सहायक अधिकारियों के द्वारा 06-15 वर्ष तक स्कूली बच्चों के दृष्टि की जांच कर चश्मा प्रदाय की जाएगी। नेत्र सर्जन एवं नोडल अधिकारी (अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम) डॉ रजत टोप्पो के द्वारा नेत्र सुरक्षा संबंधी जानकारी बच्चों को दी जाएगी।