बलरामपुर: जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम सीतारामपुर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की चाइल्ड लाईन बलरामपुर को प्राप्त हुई है जो अपना नाम, पता तथा कोई भी जानकारी नहीं दे पा रही है। इस लड़की के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को जानकारी हो तो मोबाईल नम्बर 88391-14357 एवं 62668-09798 में संपर्क कर जानकारी दें सकते हैं।