सूरजपुर: जिला पंचायत सभापति बिहारी लाल कुलदीप, सरपंच ग्राम पंचायत पचीरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ. अनीता पैकरा तथा अन्य जन प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र पचिरा(उरावपारा) में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए तथा 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा पिलाकर किया गया। जिले में शिशु संरक्षण नाह अभियान 13 सितम्बर 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक चलाया जावेगा।

इस कार्यक्रम में समस्त 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए आयरन की दवा पिलाई जायेगी एवं अतिकुपोशित बच्चों को पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजकर उन्हें पोषण आहार एवं व्यवहार की जानकारी दी जावेगी अभियान दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आगनबाड़ी केन्द्रों में प्रातः 09 बजे से शायं 5 बजे तक प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को सेवा प्रदाय की जावेगी, इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर से किया जावेगा। क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति बिहारी लाल कुलदीप द्वारा शुभारंभ समारोह में उपस्थित लाभार्थी तथा उनके परिजनों को बच्चों को विटामिन से भरपूर पोषण आहार प्रदाय करने हेतु निर्देश प्रदाय किये गये उक्त शुभारंभ समारोह में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के नागरिकों को उक्त अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया उक्त शुभारंभ समारोह में स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!