सूरजपुर: जिले में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत् चाईल्ड लाईन द्वारा बच्चों से जुड़कर उनको बाल अधिकार के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ बच्चों के मुद्दों को विभिन्न समुदाय तक पहुंचाने के उद्देश्य से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 14 से 20 नवंबर तक चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह बनाया जा रहा है, जिसमें शासकीय विभाग, स्कूल और छात्रावास, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्लम एरिया में चाईल्ड लाईन 1098 की जानकारी दी जा रही है। इस अभियान के तहत शासकीय कॉलेज रामानुजनगर परिसर में जागरूकता अभियान के साथ खेल प्रतियोगिता आयोजित कराया गया, जिसमे विजेताओं सहित सभी बच्चों को उपहार दिया गया।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी इस्माइल खान, रामानुजनगर सरपंच सुशीला देवी द्वारा बच्चों को बाल अधिकार से संबंधित मामलों की जानकारी दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल द्वारा बाल सुरक्षा कानून, बाल अधिकार, गुड़ टच बेड टच, बच्चों को चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक विनीता सिन्हा ने सखी सेंटर कि सुविधाओं के संबंध में जानकारी दिया गया।
इस दौरान बच्चों ने उपस्थित सभी अधिकारियों को दोस्ती बैंड बांधकर दोस्ती की। कार्यक्रम के तैयारियों एवं मंच संचालन में सखी वन स्टॉप सेंटर से साबरीन फातिमा व कविता मंडल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन चाइल्डलाइन के केन्द्र समन्वयक कार्तिक मजूमदार द्वारा बच्चों को चाईल्ड लाईन के हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया गया। कार्यक्रम में सेंटर फॉर कैटालिसिंग चेंज (सी3) यूनिसेफ के साथ भागीदार के जिला समन्वयक जे.पी. वर्मा, चाईल्ड लाईन से शीतल सिंह, रमेश साहू, नंदनी खटीक, प्रकाश राजवाड़े जिला बाल संरक्षण इकाई से पवन, पुलिस स्टाफ थाना रामानुजनगर, कॉलेज प्राध्यापक व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।समाचार