कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, सीईओ ने पुष्पगुच्छ देकर वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों का स्वागत कर हौसला अफजाई की

सूरजपुर: जिला अस्पताल के प्रथम तल स्थिति मीटिंग हाल में 12 वर्ष से ऊपर के बच्चो को वैक्सिन लगनी प्रारंभ हो गई है.। बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स टीके लगाए जाएंगे।

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, डीएफओ मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने पुष्पगुच्छ देकर वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों का स्वागत कर हौसला अफजाई की। उन्होंने जिले के सभी पात्र बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगाने अपील किया है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम रवि सिंह, सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह, सिविल सर्जन डॉ शशि तिर्की, सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद थे।

जिला वैक्सीन नोडल अधिकारी अजय मरकाम ने बताया कि प्रथम डोज के चार सप्ताह के बाद इसका द्वितीय डोज लगाया जाएगा। वैक्सीन 12 से 14 वर्ष के बच्चो के लिए है। जिले मे 32450 डोज कॉर्बेवेक्स वैक्सीन की उपलब्धता है। जिले में जिले मे 40080 बच्चों का वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी सिर्फ जिला अस्पताल मे लग रहा है, बाद में फेज वाइज ब्लॉक में भी वैक्सीन लगेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!