अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ की संवेदनशील सरकार कोरोना में अपने माता-पिता अथवा अभिभावक को खोने वाले बच्चों का सहारा बन रही है। कोरोना पीड़ितों के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। इसके लिए महतारी दुलार योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों का चिन्हांकन किया जाना है। सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में से अब तक सरगुजा में 71, सूरजपुर में 111, कोरिया में 90 एवं जशपुर में 121 बच्चों का चिन्हांकन किया गया है।
ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा संचालित महतारी दुलार योजना के जरिए कोरोना से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को गोद लेने की योजना है। उन बच्चों की देखभाल शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से किया जाना है। इसके लिए पीड़ित बच्चों का पंजीयन किया जाएगा। कक्षा पहली से आठवी तक के बच्चों को 500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके साथ ही कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को मासिक छात्रवृत्ति देने की योजना है। शासन द्वारा कोरोना से पीड़ित बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देश पर प्रभावितों को सहायता राशि भी दी जानी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!