अम्बिकापुर: उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को सरगुजा जिला प्रवास के दौरान केशवपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचे। उपमुख्यमंत्री विकासखण्ड अम्बिकापुर के केशवपुर स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लोकार्पण तथा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर नवीन भवन का लोकार्पण किया, इसके साथ ही परिसर में किचन शेड हेतु चयनित भूमि का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने नवीन भवन का अवलोकन कर अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, प्रैक्टिकल कक्षों, स्मार्ट कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय भवन का उन्नयन के साथ ही अतिरिक्त कमरों का भी निर्माण किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि गत वर्ष से यह स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किया जा रहा है। यहां अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कुल 487 विद्यार्थी तथा हिंदी माध्यम विद्यालय में 336 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

इस दौरान सरस्वती साइकल योजना के तहत 45 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया, इसके साथ ही शाला प्रवेशोत्सव के दौरान उन्होंने बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर अध्ययन पुस्तक वितरित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही गत सत्र में कक्षा 10वी में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आरती दास तथा 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा यशोदा यादव को प्रमाणपत्र तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्री सिंहदेव ने नवीन स्वामी आत्मानन्द विद्यालय भवन हेतु ग्रामवासियों, विद्यालय परिवार तथा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। हिंदी तथा स्थानीय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है, यह निश्चित रूप से भविष्य में बच्चों के कार्यक्षेत्र में उपयोगी साबित होगा। शासन के प्रयास से आज स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण उत्तम शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मैं आज यहां बच्चों को अंग्रेजी बोलते देखकर बहुत खुश हूं, यह बहुत ही नया अनुभव है। हमारा यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालय में उस क्षेत्र के बच्चे लाभान्वित हों। उन्होंने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें। जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मल्टीपरपज स्कूल में देखी बच्चों की कबाड़ से जुगाड़ की प्रतिभा- उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने मल्टीपरपज स्कूल में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत बनाए गए विभिन्न मॉडल का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा को सराहा। इसमें विकासखंड मैनपाट के प्राथमिक शाला घटगांव, सीतापुर के प्राथमिक शाला खालपारा केरजू, अम्बिकापुर के प्राथमिक शाला डिगमा, उदयपुर के पूर्व माध्यमिक शाला उदयपुर, विकासखंड बतौली के प्राथमिक शाला घुटरापारा में, गणित का खेल एवं कठपुतली संक्रिया तराजू हेतु लखनपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला कटकोना, व्यावसायिक, टीएलएम हेतु कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सीतापुर एवं अम्बिकापुर, व्यावसायिक प्रशिक्षण निर्मित सामग्री कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय लुण्ड्रा, पूर्व माध्यमिक शाला कमलेश्वरपुर, माध्यमिक शाला आदर्श नगर, माध्यमिक शाला अजिरमा, कस्तूरबा गांधी आ.वि. रजपुरीकला, कस्तूरबा गांधी आ.वि. उदयपुर, माध्यमिक शाला असकला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदयपुर, माध्यमिक शाला घुटरापारा शामिल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!