बलरामपुर: गुरुवार को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में नवरात्रि के शुभ अवसर पर छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, डांडिया नृत्य, देवी दुर्गा के नौ अवतारों पर आधारित लघु नाटिका इत्यादि का शानदार व भक्तिमय आयोजन हुआ । जिसमें कक्षा-एलकेजी से कक्षा-दूसरी तक के नन्हें बच्चों ने बेहद उत्सुकतावश भाग लेकर सबका मन मोह लिया।
ग़ौरतलब है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के तहत उनके सांस्कृतिक भावों को दृष्टिगत रखते हुए डीएवी विद्यालय हमेशा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है । कार्यक्रम के शुरुआत में कक्षा-दूसरी के आयुष वर्मा ने हनुमान चालीसा का प्रवाहपूर्ण व सस्वर पाठ करके पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जहाँ माँ दुर्गा के नौ अवतारों में क्रमशः अंशिका प्रजापति, आराध्या यादव, आराध्या बंसल, कशिश यादव, अद्विपता सिंह, शिवालया सिंह, परिधि बंसल, रेखा सिंह और भूमिका यादव ने कमाल का नाट्य रूपांतरण से सबकी प्यार भरी तालियाँ बटोरींएम वहीं महिषासुर के क़िरदार में कक्षा-दूसरी के नैतिक पैकरा ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से वाहवाही लूटा। उक्त कार्यक्रम की सफलता में सपना गुप्ता, सीमा सिंह, सोनाली कश्यप और आयूषी सोनी का महत्तवपूर्ण मार्गदर्शन व योगदान रहा।
विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों को नवरात्र के महत्त्व से अवगत कराया तथा बताया कि हमें अपने अंदर की नकारात्मकताओं को दूर करके सकरात्मकताओं को जगह देने की आवश्यकता है । यह त्यौहार सत्य का असत्य पर विजय का प्रतीक है।