बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के अंतर्गत पतरातू प्राथमिक शाला के बच्चों के द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकालकर हर घर से मिट्टी एकत्रित किया गया। स्कूल के बच्चों के साथ- साथ स्थानीय जन समूह ने भी मांदर की थाप पर कार्यक्रम में शामिल हुए।
हर घर मिट्टी के तहत अनिल बड़ा ,उमिल राम , रामसागर एवं गांव वालों के घर से मिट्टी, चावल भेंट लिया वहीं स्थानीय निवासी शशिकला भगत यहां सभी बच्चों को अष्टगंध का टीका लगाकर आरती उतार कर मिट्टी व पैसा भेंट किया। स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए गुमनाम नायकों एवं शहीदों के नाम पर स्कूल प्रांगण में फलदार पौधा भी लगाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के शिक्षक रमेश सोनी ने मेरी माटी मेरा देश के उद्देश्य ,प्रण और अमर शहीदों की भूमिका व योगदान को विस्तृत रूप में बच्चों बताते हुए शपथ ग्रहण कराया गया।कार्यक्रम में माध्यमिक शाला पतरातू के प्रधान पाठक ज्ञान देव सिंह, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, स्थानीय लोग उपस्थित थे।