बलरामपुर: डीएवी एमपीएस, पतरातु में ख़ूब धूम-धाम से बाल दिवस मनाया गया।ग़ौरतलब है कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप मनाया जाता है। आज उक्त दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से जीता सबका दिल।जहाँ पूर्व प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस, चॉकलेट दौड़, बिस्कुट दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित हुईं, वहीं बड़े बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाटक इत्यादि में अपने कलात्मक हुनर का प्रदर्शन दिखाया।

इस कार्यक्रम में शिक्षिका वंदना विजेता एक्का ने नृत्य करते हुए अपने नैना विराम प्रस्तुति से ख़ूब तालियाँ बटोरीं।शिक्षिका तारा कंसारी ने अपनी दिलकश गायकी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया

विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जब एक दिये से दूसरे दिये को रौशन किया जाता है, तो पहला दिया बुझता नहीं, बल्कि दोनों मिलकर रौशनी और बढ़ा देते हैं। आप सब भी जलते हुए दिये के समान हो। हमेशा जगमगाते रहो और अपनी मंज़िल की तरफ़ मज़बूती से कदम बढ़ाते रहो।

इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकों की सक्रिय व गरिमामयी उपस्थिति बनी रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!