बलरामपुर: शनिवार को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए धूमधाम से बाल मेले का आयोजन किया गया। इस खास अवसर पर बच्चों ने अपने हुनर और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। 

मेले में बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों की स्टॉल लगाई, जिनमें पोहा, चाउमीन, चाय, कॉफी, मोमोज, सोया चिल्ली, पानी पूरी, छोला-चाट, पकौड़े, किराना स्टॉल, इडली, मैगी, समोसा और पलम केक जैसे स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे। इन स्टॉल्स पर खरीदारी का माहौल देखते ही बन रहा था। बच्चों ने मेले के माध्यम से व्यवसायिक कौशल और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया। 

इस कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों को आने वाले क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा, “यदि हजारों गुलाबों का खिलना देखना हो तो ऐसे बाल मेले जैसे अवसरों पर विद्यालय में ही आना चाहिए।

बाल मेले की सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को दिया गया। इस आयोजन ने बच्चों को आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता और सामाजिक कौशल सिखाने का अनूठा अवसर प्रदान किया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!