आशीष कुमार गुप्ता
बतौली /सेदम: सरगुजा जिले के बतौली स्वामी आत्मानंद स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया।इस दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।प्राचार्य ने कहा कि बाल मेला जैसी गतिविधियों से बच्चों में सहायक गुना का विकास एवं आर्थिक लेनदेन की प्रक्रिया से परिचित होते हैं जो उनके भावी जीवन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

बाल मेला में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।प्राथमिक स्तर में पाव भाजी,भेलपूरी, पकोड़े, मोमोस, मध्यमिक स्तर से मैगी, सोया चिल्ली, पापड़ी चाट, कॉटन कैंडी,पानीपुरी , चाउमिन, उच्चतर स्तर से रसोगुल्ला, ब्रेडचाप, कटोरी चाट, मंचूरियन, कप केक, पास्ता आदि व्यंजनों को बनाया गया।

इस कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद मेशपाल,विजय विश्वकर्मा, बालक हाई स्कूल के प्राचार्य प्रसन्ना , आयुष देव खटकर,विजय बहादुर यादव,और कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेजेस बतौली के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!