बलरामपुर।सरगुज़ा-बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07 व सामरी विधानसभा के क्षेत्र क्रमांक 08 से पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी थे। वही कांग्रेस पार्टी से प्रतिद्वंद्वी शशि सिंह खड़ी हुई थी।लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुआ। मतगणना प्रेक्षक अजय वी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में बना स्ट्रांग रूम खोला गया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामानुजगंज 07 देवेंद्र प्रधान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सामरी 08 करुण डहरिया, ईवीएम नोडल अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर उपस्थित थे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुआ। रामानुजगंज विधानसभा में 20 चक्र व विधानसभा सामरी में 19 चक्र मतगणना में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को विधानसभा रामानुजगंज से 103738 वोट व विधानसभा सामरी से 82570 वोट मिले वही कांग्रेस पार्टी से प्रतिद्वंद्वी शशि सिंह को रामानुजगंज से 64018 वोट व सामरी से 83901 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 38389 वोटों से जीत हासिल की। विधानसभा रामानुजगंज और विधानसभा सामरी की जीत पर भाजपाइयों से आतिशबाजी कर, ढोल नगाड़ों के साथ जमकर थिरके, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जिला कोषालय स्ट्रांग रूम से डाक मतपत्र सम्पूर्ण पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंचा था मतगणना स्थल
जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, एआरओ अंबिकापुर, पोस्टल बैलेट नोडल फागेश सिंहा एवं राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया था । सम्पूर्ण सुरक्षा एवं सावधानी के साथ सभी श्रेणी के डाक मतपत्रों को मतगणना हेतु मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज ले जाया गया था। डाक मतपत्र की गणना के लिए पृथक मतगणना हॉल बनाया गया था। जहां 6 टेबल पोस्टल बैलेट और 8 टेबल ईटीपीबी की प्री काउंटिंग के लिए लगाए गए थे। अनिवार्य सेवा मतदाताओं, होम वोटिंग सहित निर्वाचन में संलग्न पुलिस कर्मियों द्वारा डाले गए डाक मतपत्र की संख्या 1699 और 3 जून की स्थिति में जिले में 860 मतदाताओं के ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट प्राप्त हुआ।