
सूरजपुर। चिटफंड कंपनी अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निवेशकों के साथ करोड़ों की ठगी मामले में पुलिस ने एक और डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। विश्रामपुर थाना पुलिस ने आरोपी विनोदचंद्र सोमचंद्र शाह (70 वर्ष), निवासी अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार किया है। इससे पहले, पुलिस चार अन्य डायरेक्टरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानिए क्या है मामला
सूरजपुर जिले में अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा निवेशकों को उनकी राशि तीन गुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी की गई थी। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देशानुसार मामले की जांच की गई, जिसमें चिटफंड कंपनी द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने की पुष्टि हुई। कंपनी के डायरेक्टरों ने छत्तीसगढ़ के 29 निवेशकों से करीब 17.28 लाख रुपये की ठगी की थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि कंपनी ने बिना सक्षम प्राधिकरण को सूचना दिए कारोबार किया और निवेशकों के पैसों का गबन किया।
अब तक पांच गिरफ्तारियां, महंगी कार जब्त
इस मामले में पुलिस ने पहले ही चार डायरेक्टर – दिनेद्र कुमार दधीच, अनंत दधीच, कपिल जैन और महेश कुमार सेन को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही, कंपनी से जुड़ी महिंद्रा XUV 700 (RJ 06 UC 6669) कीमत करीब 21 लाख रुपयेभी जब्त की गई थी। पुलिस ने कंपनी और इसके डायरेक्टरों के खिलाफ धारा 420, 34 भादंवि, इनामी चिटफंड और धन परिचालन चिट स्कीम अधिनियम 1978 की धारा 4, 5, 6तथा छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10के तहत मामला दर्ज किया है।
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने ठगी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में विश्रामपुर थाना पुलिस ने आरोपी विनोदचंद्र सोमचंद्र शाह को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।