बलरामपुर।बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत विनायकपुर पोड़ीखुर्द में दर्जनों चीतल विचरण कर रहे हैं। शाम सुबह गेहूं, सरसो के खेतों में दिखाई दे रहे हैं वन विभाग उनके सुरक्षा में लगे हुए हैं।
वन परिक्षेत्र शंकरगढ़ के घोर जंगलों में चीतल, सूअर, मोर, खरगोश, बंदर, भालू, शाही पक्षी विचरण कर रहे हैं। ठंड के मौसम में शाम सुबह चीतल गांव की ओर पहुंच रहे हैं गांव में लगे गेहूं, सरसों के खेतों में दिखाई दे रहे हैं।वनमंडलाधिकारी विवेकानंद झा, उप मंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव के निर्देश पर वन परिक्षेत्राधिकारी अखिलेश जायसवाल वन कर्मियों के साथ चीतल की सुरक्षा में लगे हुए हैं। शाम सुबह चीतल को देखने के लिए गांव के ग्रामीण खेतों पर पहुंच रहे हैं।