बलरामपुर।राजपुर-बलरामपुर मुख्य मार्ग एनएच 343 सेमरसोत अभ्यारण्य के दलधोवा जंगल सड़क पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक चीतल की मौत हो गई। बुधवार की दोपहर करीब 2-3 बजे सेमरसोत अभ्यारण्य के दलधोवा जंगल मेन सड़क पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से सड़क पार करते समय एक चीतल की मौके पर मौत हो गई। वाहन चालकों व गांव के ग्रामीणों ने सेमरसोत वनकर्मियों की सूचना दी मगर वनकर्मी घंटो तक मौके पर नहीं पहुंचे। सड़क किनारे मृत्य चीतल पड़ा रहा।