कोलकाता: कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित भारतीय संग्रहालय की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने अपने साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन दोनों में से एक जवान की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई हैऔर उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
भारतीय संग्रहालय परिसर में स्थित सीआइएसएफ बैरक के पास घटी इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आरोपित जवान ने एक-47 से 20 से 25 राउंड फायरिंग की है। इस घटना के घटित होने के बाद कोलकाता पुलिस के जवान मौके पर मौके पर मौजूद हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित जवान को पुलिस ने काबू में कर लिया है। हालांकि यह घटना क्यों घटी इसकी वजह अभी साफ नहीं हुई है। आरोपित जवान से पूछताछ के बाद ही इसका पता चल सकेगा।