अंबिकापुर: जनपद अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा के कक्षा 12 वी के टेलीकम्युनिकेशन के छात्राआें को राष्ट्रीय सूचना- विज्ञानं केंद्र (एन.आई.सी) में शैक्षणिक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के तहत एनआईसी एवं संचार प्रौद्यौगिकी की बारीकियों की जानकारी दी गई।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जियाउर रहमान ने बताया कि परसा हाई स्कूल के कक्षा 12 वी के करीब 25 छात्राओं द्वारा शैक्षणिक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए एनआईसी आये थे जिन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष के संचार उपकरणों की कार्यप्रणाली, वीडियो कांफ्रेंसिंग, सर्वर, राउटर, स्विच, ऑप्टिकल फाइबर, मशीनों के कार्य एवं उनके रखरखाव की जानकारी दी गई। इसके साथ ही छात्राओं को विस्तृत रूप से विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा कनेक्टिविटी एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी, इन्टरनेट कनेक्टिविटी आदि की जानकारी दी गयी। छात्राओं की जिज्ञासा का उत्तर देते हुए शासकीय कार्यों में कम्प्यूटराइजेशन की भी जानकारी दी गयी।