बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजयुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप की नोडल अधिकारी रेना जमील के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत मितगई जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर एवं ग्राम पंचायत भेलवाडीह जनपद पंचायत बलरामपुर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वच्छाग्रही महिलाओं के द्वारा डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण के दौरान अपने भाइयों को बहन की पाती देकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया ।

आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु बलरामपुर जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु शायरियों के द्वारा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिसका उद्देश्य नवीन मतदाता एवं वृद्धजन दिव्यांगजन को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करना था।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छाग्रही महिलाओं के द्वारा घर-घर जाकर भाइयों को एक पाती (पत्र)दी। उस पत्र में अपने भाई से उसके जीवन की मंगल शुभकामनाओं के साथ सह परिवार सहकर्मियों सहपाठियों पड़ोसियों के साथ मतदान केंद्र में जाकर शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु आग्रह किया है।

नए मतदाता बहन की पाती को पढ़कर उत्साहित हुए
इसके साथ ही स्वच्छाग्रहीयो ने अपने रिक्शे में “ईवीएम प्रदर्शन वेन चुनई चिरई”,बनाकर ईवीएम , मतदान से संबंधित एवं नए मतदाताओं का पंजीयन संबंधी जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान गांव के ग्रामीण महिला, पुरुषों और नए युवा मतदाताओ ने बहन की पाती को पढ़कर शत प्रतिशत मतदान हेतु सामूहिक रूप से शपथ ली।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!