राजनांदगांव: पेंड्री स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में टॉयलेट में मोबाईल से नर्सिंग छात्राओं के वीडियो बनाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सफाई कर्मचारी ताम्रध्वज मंडावी है, जो प्लेसमेंट एजेंसी मेटॉस का कर्मी है। इस मामले में 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने थाना लालबाग में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अतुल देशकर ने बताया कि 14 जनवरी को एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने ऑर्थो वार्ड के टॉयलेट में एक मोबाइल बरामद किया, जिसका वीडियो कैमरा चालू था। इसकी सूचना नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने विशाखा कमेटी की अनुशंसा पर थाना लालबाग में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी पिछले 10 वर्षों से आउट सोर्सिंग कंपनी में कार्यरत था।
लालबाग थाना प्रभारी नवरतन कश्यप ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी टॉयलेट में मोबाइल लगाकर वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छात्रा ने उसे देख लिया और मामला खुलासा हो गया। आरोपी के खिलाफ धारा 66E-LCG, 77-BNS के तहत कार्रवाई की गई है।