सूरजपुर: जिला कलेक्टर इफ़्फत आरा के निर्देशन व जिला सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से ओडीएफ प्लस गांव निर्माण में घर-घर गीले व सूखे कचरे को अलग अलग रखना, ग्रे वाटर का सम्पूर्ण प्रबन्धन, हर घर, सभी हैंडपंपों के पास सोख्ता गड्ढा का निर्माण, गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय का निरंतर उपयोग सुनिश्चित करना। ग्राम में कहीं भी खुले स्थान पर कचरा न फेकना और न ही उसे जलाना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का पूर्णतः प्रतिबंध, ग्रामीण क्षेत्र के बाज़ारों में हर दुकानदार को कचरा एकत्रित करने हेतु उचित समान,उक्त स्वच्छता के सम्बंध में जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है, साथ ही ग्राम पंचायतों में बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केंद्र में संलग्न स्वच्छाग्रही समूह की महिलाओं को घर घर कचरा अलग अलग कर कचरा संग्रहण कार्य करने व एसएलआरएम शेड में उनका पृथक्करण कर, बेचकर आर्थिक स्तर पर मजबूत बनाने, महिला स्वच्छता हेतु सैनेटरी पैड का ही उपयोग करना, उक्त समस्त चौपालों में सभी विकासखंड में अलग अलग ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जनपद व ग्राम पंचायतों की स्वच्छता टीम सहयोग कर रहे हैं।