बलरामपुर: कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में स्वछताग्रहियों के प्रयासों से जन-जन तक स्वच्छता के महत्वों को बताया जा रहा है।सी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छाग्राही दीदियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्वच्छता दीदियों केे द्वारा स्वच्छता दौड़, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली, माहावरी स्वच्छता प्रबंधन, स्वच्छता के प्रति घर-घर जागरूकता इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता में जनभागीदारी की गतिविधियां की गई और प्रतिबद्ध होकर अपने-अपने क्षे़त्रों में स्वच्छता के लिए संदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छ एवं सुन्दर शौचालय का चयन कर संबंधित हितग्राहियों को श्रीफल भेंट कर सम्मनित किया गया। स्वच्छग्राही दीदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्वच्छता दीदियों के द्वारा बताया गया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। वे बताते है कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में आदत/व्यवहार के रूप में शामिल करना है। साथ ही एकजुटता के साथ स्वच्छता के प्रति संकल्पित होकर हम बेहतर और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकेंगे।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को 2025 को बलरामपुर मुख्यालय के जनपद सभाकक्ष में 12ः30 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!