अम्बिकापुर: महापौर डॉ अजय तिर्की, सभापति एवं उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम छत्तीसगढ़ अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज की उपस्थिति में नगर पालिक निगम अंबिकापुर एवं नगर के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को आकाशवाणी चौक से उर्सुलाइन स्कूल मार्ग में स्वच्छता आगाज 2022 अंतर्गत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। उक्त क्षेत्र में सभी ने वृहद रूप से सफाई कार्य में प्रतिभाग करते हुए पूरे क्षेत्र में झाड़ू, नाली से कचरा सफाई कर डस्टबिन एवम निगम के कचरा परिवहन वाहन में डाला गया, तत्पश्चात इस क्षेत्र में एक गंदे स्थल को स्वच्छता कॉर्नर के रूप में परिवर्तित कर दीवार लेखन अंतर्गत स्लोगन एवम चित्रकारी का कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यगण सहित नगर निगम आयुक्त द्वारा उक्त अभियान में सभी स्वयं सेवी संस्थान के साथी एवम सम्मिलित नागरिकगण को धन्यवाद व्यक्त किया गया। इसी तरह नगर के समस्त सम्मानित नागरिकों का सहयोग लेकर अंबिकापुर नगर को हमेशा स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की अपील की गई। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अंबिकापुर को नंबर वन बनाने हेतु सभी को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। सभी स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधिगण इस आयोजन में उन्हें जोड़ने हेतु आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, साथ ही इस तरह के आयोजन उनके साथ के वॉलंटियर एवं नागरिकों के सहयोग से निरंतर करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, पार्षद आलोक दुबे, विशाल गोस्वामी, दूधनाथ, रूही गजाला, नुजहत फातमा, सहित स्वयं सेवी संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी से विद्या दीदी, वसुधा महिला मंच से वंदना दत्ता, गायत्री परिवार से अमृता सरस्वती, एमएसएस वीपी से मनोज भारती, छत्तीसगढ प्रचार एवं विकास संस्थान से अनिल मिश्रा सहित स्वच्छता दीदी एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।