अम्बिकापुर: ’’स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024’’ के अंतर्गत शुक्रवार को कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम पंचायत कोटछाल में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता दीदियों, ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक क़िया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ महेंद्र खाण्डेकर ने सभी ग्रामवासियों को अपने घर के साथ गांव को भी स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में भागीदारी निभाने अपील किया। इस दौरान ग्राम वासियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रण लिया। उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग बंद करने, गंदगी न फैलाने और हर साल 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने का भी संकल्प लिया गया।