बलरामपुर: विकासखण्ड बलरामपुर के संकुल शाला दलधोवा में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा का प्रशिक्षण 29 मई से 1 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संकुल प्राचार्य श्री श्याम लाल गुप्ता के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर्स पवन कुमार पाटले, सीएसी दलधोवा, प्रदीप पैकरा सहायक शिक्षक एवं ब्लासियूस लकड़ा सीएसी चंपापुर के द्वारा संपन्न किया गया।
संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा में चार संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे इस प्रशिक्षण के अंतर्गत विभिन्न आपदाएं जैसे बाढ़, भूकंप ,आग लगना, विषैले जीवों का कटना, सूखा, जलवायु परिवर्तन प्रभाव, जल संरक्षण ,संरचनात्मक एवं गैर सरचनात्मक संसाधन विभिन्न प्रकार के रेस्क्यू के माध्यम से सैद्धांतिक मॉक ड्रिल द्वारा बृहद रूप से समझ बनाई गई। शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा अंतर्गत घटना घटने पर डॉक्टर पहुंच से पूर्व कुछ उपाय करने के लिए जैसे विभिन्न बैंडेज फ्रैक्चर बैंडेज लगाना बाढ़ नदी में फंसे व्यक्तियों को रस्सी द्वारा बचाना प्रयोग कर बताया गया। इस प्रशिक्षण में सड़क सुरक्षा की जानकारी एवं प्रशिक्षण के अंतिम दिवस बाल लैंगिक शोषण के संबंध में तथा गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया