रायपुर. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रहने वाले लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे आदिवासी किशोर शैलेन्द्र को कुछ लोग एलियन कहते हैं। लोगों का कहना है कि शैलेन्द्र फिल्मों में दिखने वाले एलियन सा नजर आते हैं। जबकि कुछ लोग शैलेन्द्र को हिंदी फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन के किरदार से जोड़कर देखते हैं।  इस आदिवासी किशोर शैलेन्द्र के बारे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जानकारी मिली। सीएम बघेल ने शैलेन्द्र को मिलने के लिए राजधानी रायपुर बुलाया।बीते शुक्रवार को रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में एसपी और आईजी के कॉन्फ्रेंस में सीएम बघेल ने शैलेन्द्र को अपनी बगल की कुर्सी पर बैठाया और उनसे खूब बात की। शैलेन्द्र के साथ सीएम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सीएम भूपेश बघेल ने 23 अक्टूबर को शैलेन्द्र और उनके पिता के साथ भोजन भी किया।एसपी कान्फ्रेंस के बाद पुलिस बल द्वारा मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ में शैलेन्द्र को भी स्थान दिया गया।सीएम बघेल द्वारा पूछे जाने पर शैलेन्द्र ने बताया कि उनकी उम्र 16 वर्ष है और वे हाई स्कूल रसेला में 11वीं के छात्र हैं। इस पर सीएम ने सभी आईपीएस अफसरों से कहा कि शैलेन्द्र के लिए ताली बजाएं। भविष्य में कलेक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने शैलेन्द्र को कान्फ्रेंस में उपस्थित मंत्री रविन्द्र चौबे एवं ताम्रध्वज साहू और मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू का परिचय कराया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!