बलरामपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मुख्यमंत्री छत्तीसगढ द्वारा तातापानी मेले में हेलमेट वितरण कर लोगो को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट आदि उपयोग करने प्रोत्साहित किया गया।
जिला बलरामपुर रामानुजगंज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2023 की शुरुवात 11 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ एवम् बाइक रैली को किया रवाना किया गया है। ज्ञात हो की बलरामपुर में दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का आगमन हुआ था। जिस दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता स्टॉल में पहुंच कर आमजनों को हेलमेट वितरण कर आम जनता से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने की अपील की गई है।
बलरामपुर पुलिस द्वारा तातापानी मेले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आमजनों को जागरूक करने, लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य तातापानी मेले में यातायात स्टॉल लगाया गया है जिसमें यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है, बलरामपुर पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा हेतु बलरामपुर के तातापानी मेले में आने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट हेलमेट आदि का उपयोग जरूर करें अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें।