![IMG-20240502-WA0678](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240502-WA0678.jpg?resize=696%2C392&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
बलरामपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के दौरे पर पहुंचे हुए थे विधानसभा के हाई स्कूल मैदान शंकरगढ़ में उन्होंने जनता की आमसभा को संबोधित किया और सरगुजा संभाग के लोकसभा के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में जीत का माहौल बनाने की कोशिश की।मुख्यमंत्री विष्णु देव देवासाय के साथ साथ जिले के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम विधायक, उद्देश्वरी पैकरा, शकुंतला पोर्ते और लोकसभा के प्रत्याशी चिंतामणी महाराज भी उपस्थित थे। आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अच्छा माहौल है मुख्यमंत्री ने कहा की छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी है और हमने विधानसभा चुनाव में जो वायदे किए थे उसे पूरा कर रहे है.हमारी सरकार महिलाओ, युवाओं और किसानों के हितों में काम करती है। वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रियंका गांधी के दौरे पर लेकर मुख्यमंत्री ने तंज करते हुए कहा है की छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी राहुल गांधी सोनिया गांधी या कोई भी आ जाए कोई फर्क नहीं पड़ता छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबका विश्वास है और भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी को सब का आशीर्वाद मिलने वाला है।