भोपाल/नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट और रिश्वतखोरअधिकारीयों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त का एक्शन लगातार जारी है, बावजूद इसके घूसखोरी के मामलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले से सामने आया है, जहां जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ डॉक्टर आशीष प्रकाश सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। घूसखोर अफसर फरियादी से सैलरी निकलवाने के नाम पर अपनी महिला कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से रिश्वत ले रहा था।
जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर सीएमएचओ आशीष प्रकाश सिंह ने करेली में पदस्थ डॉक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव की सैलरी निकालने के नाम पर अपने कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका नामदेव के माध्यम से 5 हजार रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त में कर दी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद डीएसपी सुरेखा परमार सहित 8 सदस्य की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल लोकायुक्त की टीम की शासकीय अस्पताल में कार्रवाई जारी है।