बलरामपुर: डीएवी एमपीएस, पतरातु में शनिवार को पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का आयोजन हुआ।
ग़ौरतलब है कि बच्चों की अंतर्निहित प्रतिभाओं को निखारने तथा उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश से विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं, जिसमें कक्षा-तीसरी से कक्षा-आठवीं तक के बच्चे शामिल हुए। प्रभारी शिक्षकों की निगरानी में कविता वाचन, हस्तलेखन, श्रुतलेखन, अनुच्छेद लेखन, कहानी वाचन, निबंध लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया तथा अपनी कार्यकुशलता का जौहर दिखाया।निर्णायक के तौर पर पीजीटी शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता और टीजीटी शिक्षिका तारा कंसारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा अपने बहुमूल्य विचारों से प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाया।
विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आप सब में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस ज़रूरत है कि आप दिन-प्रतिदिन कुछ नया सीखने की कोशिश करते रहे। एक कुशल विद्यार्थी वही होता है, जो समय का सदुपयोग करता है। इन क्रियाकलापों के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकों की सक्रिय व प्रेरणात्मक उपस्थिति बनी रही।