सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई में चल रहे मत्स्य बीज उत्पादन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक एमएस सोनवानी के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2022-23 में विभाग से 3 करोड़ मत्स्य बीज स्पान उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसकी आज दिनांक तक शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है तथा 16 अगस्त से जिले के मत्स्य पालक कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीज फ्राई, फिंगरलिंग प्रदान करना प्रारंभ कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने हितग्राहियों को समय अवधि में मत्स्य बीज वितरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रक्षेत्र प्रभारी रामस्वरूप पीपर सहायक मत्स्य अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!