Collector and CEO observed the photo exhibition
सूरजपुर: प्रदेश शासन के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन के विकास कार्यों, विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रम का छायाचित्र प्रदर्शनी के आयोजन किया जा रहा है और आमजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में आज विकासखंड प्रतापपुर के जनपद पंचायत कार्यालय के पास जनसंपर्क विभाग की ओर से छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे आमजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रतापपुर विकासखंड में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव गुप्ता ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की तथा शासन की योजनाओं की जानकारी देने सभी नागरिकों को निशुल्क पत्रिका एवं पंपलेट वितरण करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, जन-जन तक पहुंचती जन स्वास्थ्य योजना, बिजली बिल हाफ योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में आमजनों को शासन की मासिक पत्रिका जनमन, आदिवासी हित में सबसे आगे, ऐतिहासिक जीत को सलाम सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी वाली ब्रोसर व पुस्तिका आदि का निरूशुल्क वितरण किया गया। क्षेत्र के ग्रामीण जनों ने पत्रिका एवं पंपलेट लेकर शासन की योजनाओं एवं उसके महत्व को समझा।